वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी पर बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का खु ()
एंटिगा, 20 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना है कि भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरूवार से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी के लिए काफी समय मिला है। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत ने तैयारी के लिए अच्छी संख्या में अभ्यास मैच भी खेले हैं।
बांगर ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारी तैयारी काफी अच्छी है। बेंगलुरू में आयोजित अभ्यास शिविर में भी हमने अच्छी तैयारी की थी और सेंट किट्स में हुए दो अभ्यास मैचों में भी हमने अच्छी तैयारी की। मुझे याद नहीं की हमें पिछले दो-तीन साल में तैयारी के लिए इतना समय कब मिला था।" युवराज सिंह के बाद कैंसर की चपेट में आया ये क्रिकेटर