India vs Australia 2nd Semi Final Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार (4 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की टॉस हार क साथ कप्तान रोहित शर्मा के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
अहमदाबाद में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में शुरूआत के बाद यह लगातार 14वां वनडे मैच है जब भारतीय टीम टॉस हारी है। इसमें से 11 मैच में रोहित शर्मा ने और 3 मैच में केएल राहुल ने कप्तानी की है।
वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टॉस हारने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने नीदरलैंड के पूर्व कप्तान पीटर बॉरेन की बराबरी की, जो मार्च 2011 से अगस्त 2013 तक 11 वनडे में लगातार टॉस हारे थे, अब रोहित ने उनकी बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा है, जो अक्टूबर 1998 से मई 1999 तक 12 वनडे मैच में लगातार टॉस हारे थे।
Most consecutive tosses lost by a captain in ODIs
— Roshan Gede (@GedeRoshan) March 4, 2025
12 - Brian Lara (1998-1999)
11 - Peter Borren (2011 - 2013)
11*- Rohit Sharma (2023 - 2025)
India have now lost 14 consecutive tosses in a row, the longest such streak in ODIs - one that started with the CWC 2023 final.