Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली और लोकेश के शतकों की बदौलत भारत का ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब

भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के शतकों की बदौलत भारत ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 07:57 AM

सिडनी/नई दिल्ली, 08 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के शतकों की बदौलत भारत ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया। भारत ने कोहली (नाबाद 140) और राहुल (110) की पारियों की मदद से गुरुवार को 90 ओवर में 271 रन जोड़ते हुए अपना स्कोर पांच विकेट पर 342 रन तक पहुंचाया। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 572 रन बनाने के बाद घोषित की थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 07:57 AM

भारत अब भी आस्ट्रेलिया से 230 रन से पीछे चल रहा है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। कोहली ने अपने 33वें मैच में 10वां शतक जड़ा और इस दौरान कुछ रिकार्ड भी तोड़े। उन्होंने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी करते हुए भारत को एससीजी पर वापसी दिलाई जिससे पिच से स्पिनरों को कुछ मदद मिल रही है।

Trending

दिन का खेल खत्म होने पर रिद्धिमान साहा 14 रन बनाकर कोहली का साथ निभा रहे थे। दोनों छठे विकेट के लिए 50 रन जोड़ चुके हैं। आस्ट्रेलिया की ओर से शेन वाटसन ने 42 जबकि मिशेल स्टार्क ने 77 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। नाथन लियोन ने 91 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि रेयान हैरिस (बिना विकेट के 63 रन), जोश हेजलवुड (बिना विकेट के 45 रन) और कप्तान स्टीव स्मिथ (बिना विकेट के 17 रन) को कोई विकेट नहीं मिला। भारतीय कप्तान कोहली हालांकि भाग्यशाली भी रहे जब 59 रन के निजी स्कोर पर आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने दूसरी स्लिप में उनका कैच छोड़ा। अपना सिर्फ दूसरा टेस्ट खेल रहे 22 वर्षीय राहुल ने ठोस बल्लेबाजी लेकिन वह कम से कम दो बार भाग्यशाली रहे जिसमें एक बार पर स्मिथ ने उनका कैच भी टपकाया जब वह 46 रन बनाकर खेल रहे थे। कोहली और राहुल भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा रहे थे लेकिन अंतिम सत्र में सलामी बल्लेबाज राहुल ने स्टार्क को उन्हीं की गेंद पर कैच थमा दिया। उन्होंने 262 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का मारा। राहुल के पवेलियन लौटने पर क्रीज पर उतने अजिंक्य रहाणे (13) और कोहली ने चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/

Advertisement

TAGS
Advertisement