Shikhar Dhawan (Twitter)
नई दिल्ली, 11 जून (CRICKETNMORE)| एक तरफ जहां सभी जगह बातें हो रही हैं कि भारत को शिखर धवन के अंगूठे की चोट के कारण बड़ा झटका लगा है, वहीं दूसरी तरफ टीम प्रबंधन असमंजस की स्थिति में है। वह अभी भी इस बात पर फैसला नहीं कर पा रहा है कि सलामी बल्लेबाज के विकल्प का ऐलान किया जाना चाहिए या नहीं।
नियमों के मुताबिक, अगर किसी और खिलाड़ी के नाम का ऐलान धवन की जगह किया जाता है तो बाएं हाथ का बल्लेबाज फिर इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेगा।
आईएएनएस को पता चला है कि फ्रेक्चर का पता सीटी स्कैन के जरिए चला है लेकिन एक्स-रे में किसी भी तरह के फ्रेक्चर का जिक्र नहीं है। इसी कारण धवन आगे की जांच के लिए लीड्स रवाना हो चुके हैं। ऐसी खबरें है कि धवन के विकल्प का ऐलान करने से पहले टीम प्रबंधन धवन की चोट और उनकी वापसी के समय को लेकर आश्वस्त होना चाहता है।