Advertisement

अश्विन की फिरकी में फंसा ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया जीत की ओर अग्रसर

बेंगलुरू, 7 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (3/35) ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए

Advertisement
India in strong position in 2nd Test vs Australia
India in strong position in 2nd Test vs Australia ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 07, 2017 • 03:01 PM

बेंगलुरू, 7 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (3/35) ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए भी 87 रनों की जरूरत है जबकि उसके छह विकेट गिर चुके हैं। अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम चायकाल तक छह विकेट गंवाकर 101 रन ही बना पाई है। पीटर हैंड्सकॉम्ब 19 रन बनाकर नाबाद हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 07, 2017 • 03:01 PM

भारत की दूसरी पारी को 274 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने को दूसरी पारी में लगातार झटके लगे। डेविड वॉर्नर (17) और मैट रेनशॉ (5) केवल 22 ही जोड़ पाए थे कि ईशांत शर्मा ने रिद्धिमान साहा के हाथों रेनशॉ को कैच आउट कर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिराया। 

Trending

इसके बाद अश्विन ने 42 के कुल योग पर वॉर्नर को पगबाधा आउट कर ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया। वॉर्नर के आउट होने के बाद मेहमान टीम की पारी को आगे बढ़ाने उतरे कप्तान स्टीव स्मिथ (28) और शॉन मार्श (9) ने तीसरे विकेट के लिए 25 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन उमेश यादव ने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर स्मिथ को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। [Star की जगह अब टीम इंडिया की जर्सी पर होगा इस कंपनी का नाम ]

स्मिथ के आउट होने के बाद उमेश ने शॉन को भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिकने दिया और 74 के कुलयोग पर उन्हें भी पगबाधा आउट कर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिराया। 

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी संभालने आए मिशेल मार्श (13) को 26वें ओवर की आखिरी गेंद पर करुण नायर के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। मिशेल जब आउट हुए उस वक्त टीम का स्कोर 101 था। मार्श के आउट होने के बाद हैंड्सकॉम्ब का साथ देने आए मैथ्यू वेड को अश्विन ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और साहा के हाथों उन्हें कैच आउट कर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट भी गिरा दिया। इसी के साथ चायकाल की घोषणा कर दी गई। [ IN PICS: मिलिए एबी डी विलियर्स की वाइफ से,खूबसूरती से हो जाएंगे आप दंग ]

भारत के लिए अश्विन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं, वहीं उमेश को दो और ईशांत शर्मा को एक सफलता मिली है। 

इससे पहले, भारत ने चेतेश्वर पुजारा (92) और अजिंक्य रहाणे (52) और लोकेश राहुल ने (51) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 274 रन बनाए।

Advertisement

TAGS
Advertisement