पहले टेस्ट मैच में भारत से हुई ऐसी बड़ी गलती जिससे कोहली एंड कंपनी को मिल सकती हार
1 अगस्त। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में चेतेश्वर पुजारा अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। कहा जा रहा है कि पुजारा का बाहर बैठना इसलिए है क्योंकि ना तो वो पिछले कुछ समय से
1 अगस्त। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में चेतेश्वर पुजारा अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। कहा जा रहा है कि पुजारा का बाहर बैठना इसलिए है क्योंकि ना तो वो पिछले कुछ समय से फॉर्म में थे और अपनी बल्लेबाजी के दौरान वो काफी धीमी बल्लेबाजी करते हैं।
लेकिन क्या पुजारा को बाहर कर भारत के कप्तान कोहली ने एक बड़ी गलती कर ली है। स्कोरकार्ड
Trending
आपको बता दें कि पुजारा के प्लेइंग इलेवन में रहते भारत ने कुल 58 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें भारत को 33 टेस्ट मैच में जीत हासिल हुआ है तो वहीं दूसरी ओर बिना पुजारा के प्लेइंग इलेवन में रहते भारत ने 23 टेस्ट मैच में 6 में जीत और साथ ही 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
गौरतलब है कि एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में भी पुजारा कोई खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाए थे। पुजारा का बाहर रहना क्या भारत के लिए हार लेकर आएगा। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
India in Tests with/without Cheteshwar Pujara....
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 1, 2018
with - win% 56.90 (58 Tests, 33 wins, 12 lost, drawn 13)
without - win% 26.09 (23 Tests, 6 wins, 10 lost, drawn 7)#EngvInd#IndvEng