Advertisement
Advertisement
Advertisement

'बुमराह के बिना इंडिया उतनी ताकतवर नहीं है', मखाया एंटिनी के बयान से कितने सहमत हैं आप?

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज मखाया एंटिनी ने टीम इंडिया को लेकर एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि बुमराह के बिना टीम इंडिया वो टीम नहीं है।

Advertisement
'बुमराह के बिना इंडिया उतनी ताकतवर नहीं है', मखाया एंटिनी के बयान से कितने सहमत हैं आप?
'बुमराह के बिना इंडिया उतनी ताकतवर नहीं है', मखाया एंटिनी के बयान से कितने सहमत हैं आप? (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 27, 2023 • 11:42 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के लिए कितने अहम हैं, ये हर कोई जानता है और विरोधी टीमें भी बुमराह के खतरे से वाकिफ हैं।साउथ अफ्रीकी दौरे पर भी बुमराह मेज़बान टीम के लिए खतरा होंगे और यही कारण है कि साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी ने भी बुमराह की तारीफ करते हुए कहा है कि वो एक खास टैलेंट हैं और उनका ये भी कहना है कि बुमराह के बिना भारतीय टीम उतनी ताकतवर नहीं रहती।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 27, 2023 • 11:42 AM

बुमराह साउथ अफ्रीका में चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। बुधवार, 27 दिसंबर के दिन अगर मौसम ठीक रहा तो सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन उनके गेंद के साथ एक्शन में नजर आने की संभावना है। 30 वर्षीय बुमराह खेल के तीनों प्रारूपों में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। 30 टेस्ट मैचों में, उन्होंने 21.99 की औसत से 128 विकेट लिए हैं, जिसमें आठ बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। बुमराह ने 89 वनडे मैचों में 149 और 62 टी-20 मैचों में 20 से कम की औसत से 74 विकेट लिए हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो टीम इंडिया के लिए कितने जरूरी हैं।

Trending

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए, एंटिनी ने बुमराह की प्रशंसा की और कहा, “देखो, बुमराह गेंद को कहां छोड़ता है। वो गेंद को अपने सिर के ऊपर से छोड़ता है। इसलिए, उसे गेंद को वापस अंदर लाने के लिए कोण मिल जाता है। वो पिच करने के बाद गेंदों को सीधा कर सकता है। मुझे नहीं पता कि उसके पास शक्तिशाली कलाइयां हैं और एक्शन हमेशा एक जैसा होता है, ये कितना सुंदर है। बुमराह के बिना भारत उतनी ताकतवर टीम नहीं है।''

आगे बोलते हुए एंटिनी ने कहा, "उनकी यॉर्कर काफी शानदार है, वो किसी को भी नहीं छोड़ते हैं, ये ऐसी चीजें हैं जिनका हर कोई आनंद ले सकता है। बुमराह के बिना भारतीय टीम वो टीम नहीं है।"

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि पीठ की चोट के कारण बुमराह कई महीनों तक टीम से बाहर रहे, लेकिन इस साल की शुरुआत में आयरलैंड दौरे के दौरान उन्होंने शानदार वापसी की और उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनका वनडे वर्ल्ड कप अभियान भी शानदार रहा और उन्होंने 11 मैचों में 18.65 की औसत से 20 विकेट लिए।

Advertisement

Advertisement