कानपुर टेस्ट मैच में उतरते ही भारत के नाम हुआ टेस्ट क्रिकेट का ये अनोखा रिकॉ ()
22 सितंबर, कानपुर (CRICKETNMORE)। भारत की टीम कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 500वां टेस्ट मैच खेल रही है। ऐसा करते ही भारत की टीम वर्ल्ड क्रिकेट में 500 या 500 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली चौथा देश बन गई है।
भारत से पहले ऐसा कारनामा इंग्लैंड, ऑट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम ने कर दिखाया है।
वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली टीम इंग्लैंड की हैं। इंग्लैंड के नाम अबतक 976 टेस्ट मैच दर्ज हैं जिसमें इंग्लैंड की टीम ने 350 मैच जीते हैं तो वहीं 284 मैच में हार का सामना करना पड़ा है और 342 मैच ड्रा रहे हैं।