मुंबई, 8 मार्च । इंडिया लेजेंड्स टीम ने वीरेंद्र सहवाग (नाबाद 74) के शानदार अर्धशतक की बदौलत शनिवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए अनअकेडमी रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज 2020 के पहले मुकाबले मे विंडीज लेजेंड्स को सात विकेट से हरा दिया। इंडिया लेजेंड्स के लिए कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भी 36 रनों की उम्दा पारी खेली। विंडीज लेजेंड्स से मिले 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लेजेंडस के लिए कप्तान सचिन और सहवाग ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 10.2 ओवरों में 83 रन जोड़े।
सचिन 83 के कुल योग पर सुलेमान बेन की गेंद पर रेड्ले जैकब्स के हाथों लपके गए। सचिन ने 29 गेंदों पर सात चौके लगाए। सचिन के आउट होने के बाद मोहम्मद कैफ दूसरे छोर पर टिके सहवाग का साथ देने आए।
दोनों ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इसी बीच सहवाग ने 47 गेंदों पर छह चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। सहवाग अपने पुराने अंदाज मे खेल रहे थे और कैफ पूरे संयम के साथ उनका साथ निभा रहे थे।