Cricket Image for India Legends Ready To Face England Under Captaincy Of Sachin Tendulkar (Image Source: Google)
सीरीज की दावेदार सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लेजेंडस रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जारी रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के अपने अगले मैच में मंगलवार को इंग्लैंड लेजेंडस से भिड़ेगी।
पिछले तीन मैचों में विजयी हैट्रिक लगा चुकी इंडिया लेजेंडस का पलड़ा इस मैच में भी भारी होगा। अपने घरेलू मैदान पर खेल रही टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन को लेकर इंडिया लेजेंडस अब तक अधिक निरंतरता दिखा रही है और टीम ने अपने तीनों मैच जीते हैं। साथ ही वह 12 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है।
दूसरी तरफ, इंग्लैंड लेजेंडस ने केविन पीटरसन की अगुवाई में रविवार को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश लीजेंडस को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है।