Advertisement

T20 WC 2024: आयरलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है इंडियन प्लेइंग XI, रोहित-विराट करेंगे ओपनिंग

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है जहां इंडियन टीम का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है।

Advertisement
T20 WC 2024: आयरलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है इंडियन प्लेइंग XI, रोहित-विराट करेंगे ओपनिंग
T20 WC 2024: आयरलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है इंडियन प्लेइंग XI, रोहित-विराट करेंगे ओपनिंग (India Probable Playing XI)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 03, 2024 • 11:54 AM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है जहां इंडियन टीम (Indian Team) का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड (Ireland) के साथ नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच में इंडियन टीम तीन स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है और ओपनिंग कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) करते नज़र आ सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 03, 2024 • 11:54 AM

यशस्वी का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना मुश्किल

Trending

यंग लेफ्टी बैटर यशस्वी जायसवाल आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडियन टीम का पहला मैच खेलेंगे ऐसा कहना काफी मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते समय में विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनिंग करते हुए 700 से ज्यादा रन बनाए और ऑरेंज कैप भी जीता।

दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल आईपीएल में बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं दिखे वहीं उन्होंने टीम का वॉर्मअप मैच भी नहीं खेला। ऐसे में हो सकता है कि आयरलैंड के खिलाफ उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाए।

तीन स्पिनर होंगे टीम में शामिल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टूर्नामेंट में अब तक स्लो पिच देखने को मिली है। इंडिया ने अपना वॉर्मअप मैच भी नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला था। यहां दूसरी इनिंग में बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को रन बनाने में काफी मुश्किल हुई थी। ऐसे में इंडियन टीम परिस्थितियों को देखकर तीन स्पिनर के साथ अपना प्लेइंग कॉम्बिनेशन बना सकता है। ये तीन स्पिनर कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल होंगे। जडेजा और अक्षर बैटिंग से भी टीम के लिए योगदान कर सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंडियन टीम

Also Read: Live Score

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

Advertisement

Advertisement