WATCH भारत की खराब शुरूआत, धवन, कोहली समेत 3 विकेट सस्ते में पवेलियन पहुंचे
12 जनवरी। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 289 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही है और भारत के दिग्गज ओपनर शिखर धवन बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट तो वहीं विराट कोहली 3 रन के साथ
12 जनवरी। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 289 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही है और भारत के दिग्गज ओपनर शिखर धवन बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट तो वहीं विराट कोहली 3 रन के साथ - साथ अंबाती रायडू भी आउट हो चुके हैं। रायडू भी बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं। भारत के 3 शुरूआती विकेट आउट हो चुके हैं।
शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले जेसन बेहरनडॉर्फ ने अपनी कमाल की गेंद पर शिखर धवन को एल्बी डब्लू आउट किया। स्कोरकार्ड
Trending
अपने वनडे करियर में धवन चौथी बार बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटें हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी दफा धवन बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं। इससे पहले अपने करियर के पहले मैच में भी धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डक का शिकार बने थे।
वहीं आपको बता दें कि यह पहली दफा है जब शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं।
#AUSvIND #Sydney
— The Field (@thefield_in) January 12, 2019
The first time Shikhar Dhawan has been dismissed for a golden duck in his ODI career. A moment to remember for Behrendorff.pic.twitter.com/zYK0zxZXhM