Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs NZ: गौतम गंभीर बड़ी पारी खेलने से चूके, लंच तक टीम इंडिया को लगा दोहरा झटका

इंदौर, 8 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम ने यहां होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को भोजनकाल तक 26 ओवरों में दो विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 29 और कप्तान विराट

Advertisement
 लंच तक टीम इंडिया को लगा दोहरा झटका
लंच तक टीम इंडिया को लगा दोहरा झटका ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 08, 2016 • 12:08 PM

इंदौर, 8 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम ने यहां होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को भोजनकाल तक 26 ओवरों में दो विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 29 और कप्तान विराट कोहली सात रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 08, 2016 • 12:08 PM

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 14 साल बाद किया ये अनोखा कारनामा

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका 26 के कुल योग पर लगा। जीतन पटेल ने सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (10) को टॉम लाथम के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। 

Trending

इसके बाद शिखर धवन के स्थान पर टीम में शामिल किए गए सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (29) ने पुजारा के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 60 तक पहुंचाया दिया। इसी स्कोर पर ट्रेंट बाउल्ट ने गंभीर को पगबाधा आउट किया। 

जरूर पढ़ें: धोनी का बड़ा खुलासा, इस वजह से भारत जीता था 2011 वर्ल्ड कप

 

गंभीर ने अपनी पारी में 53 गेंदें खेली और तीन चौके तथा दो छक्के लगाए। इसके बाद पुजारा और कोहली ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। भोजनकाल तक दोनों के बीच 15 रनों की साझेदारी हो चुकी है। पुजारा ने अभी तक 71 गेंदें खेलते हुए चार चौके लगाए हैं, जबकि कोहली ने 14 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया है। 

ये भी पढ़े: SALUTE: बेटी थी आईसीयू में भर्ती फिर भी अपने देश के लिए खेलता रहा भारत का यह दिग्गज

भारत इस तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजय बढ़त ले चुका है।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement