Advertisement

रिकॉर्ड : भारत को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में दूसरी बार हार मिली

हेमिल्टन, 10 फरवरी - तीन मैचों की सीरीज में भारत का रिकार्ड काफी बेहतर रहा है। हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बावजूद उसका यह रिकार्ड खराब नहीं हुआ है। भारत ने अब तक कुल 13 बार तीन मैचों

Advertisement
India vs New Zealand
India vs New Zealand (Image - IANS)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Feb 10, 2019 • 07:15 PM

हेमिल्टन, 10 फरवरी - तीन मैचों की सीरीज में भारत का रिकार्ड काफी बेहतर रहा है। हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बावजूद उसका यह रिकार्ड खराब नहीं हुआ है। भारत ने अब तक कुल 13 बार तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली है, जिसमें से नौ बार उसकी जीत हुई है। हेमिल्टन में मिली हार के साथ दो बार उसकी हार हुई है जबकि दो सीरीज ड्रॉ रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टी-20 मुकाबला 2006-07 में खेला था। उसने दक्षिण अफ्रीका के साथ हुआ पहला मुकाबला जीता था। इसके बाद अगले 10 साल तक एक या दो मैचो की सीरीज खेली गई।

पहली बार 2015-16 में दक्षिण अफ्रीका के ही साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई लेकिन भारत उस सीरीज में 2-0 से हार गया। शुरुआती दो मैच दक्षिण अफ्रीका के नाम रहे थे जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था।

इसके बाद उसी सत्र में भारत ने आस्ट्रेलिया को उसी के घर में 3-0 से हराया। इसी सत्र में भारत ने श्रीलंका की मेजबानी की और 2-1 से सीरीज अपने नाम की। 2016 में भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर गई और उसे वहां 2-1 से हराया।

2016-17 सत्र में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आई और भारत ने उसे 2-1 से हराया। 2017-18 सत्र में भारत ने आस्ट्रेलिया की मेजबानी की और तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रा रही। इसी सत्र में भारत ने न्यूजीलैंड को अपने घर में 2-1 से हराया। फिर भारतीय टीम ने श्रीलंका की मेजबानी करते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम की। 

श्रीलंका को हराने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई और उसे 2-1 से हराया। 2018 में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रही। 

2018-19 सत्र में भारत ने वेस्टइंडीज की मेजबानी की और उसे 3-0 से पीटा लेकिन इसी सत्र में आस्ट्रेलिया के साथ हुई तीन मैचों सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। अब न्यूजीलैंड ने उसे 2-1 से हराया है।

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
February 10, 2019 • 07:15 PM

आईएएनएस

Trending

Advertisement

Advertisement