भारतीय टीम का टी-20 रैंकिंग अचानक से बिगड़ा, अब इस नंबर पर पहुंचे Images (Twitter)
नई दिल्ली, 3 मई| भारतीय क्रिकेट टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी-20 रैंकिंग में तीन स्थान खिसकर पांचवें पायदान पर पहुंच गई है।
दूसरी ओर, मौजूदा टी-20 विश्व कप चैम्पियन पाकिस्तान 286 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। दक्षिण अफ्रीका (262), इंग्लैंड (261), आस्ट्रेलिया (261) और भारत (260) क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे आर पांचवें पायदान पर बने हुए हैं।
आईसीसी ने शुक्रवार को रैकिंग का विस्तार किया और 80 टीमों वाली वैश्विक पुरुष टी-20 टीम रैंकिंग जारी की। इसमें दक्षिण अफ्रीका और भारत के स्थान में फेरबदल हुआ।