ICC Under-19 Women's T20 World Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, इसे बनाया गया कप्तान (Image Source: Twitter)
ICC Under-19 Women's T20 World Cup 2025 Indian Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार (24 दिसंबर) को 18 जनवरी से मलेशिया के क्वालालंपुर में शुरू हिने वाले आईसीसी महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। निकी प्रसाद को टीम की कमान सौंपी गई है। सानिका चालके को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
निकी प्रसाद की अगुआई में हाल ही में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर अंडर-19 महिला एशिया कप 2024 जीता है। फाइनल मुकाबला रविवार को क्वालालंपुर में ही खेला गया था।
टीम में कमलिनी जी और भाविका अहिरे के रूप में दो विकेटकीपर हैं, जबकि तीन स्टैंडबाय खिलाड़ी नंदना एस, इरा जे और अनादी टी को भी शामिल किया गया है।