कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस दिन होगी पाकिस्तान से टक्कर (Image Source: BCCI)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बर्मिंघम में होने वाले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए सोमवार (11 जुलाई) को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि पहली बार इस कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में है, वहीं उप-कप्तान हैं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)।
सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष, पूनम यादव को स्टैंडबाय पर रखा गया है। यह तीनों हाल ही में श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा था। इनकी जगह टीम में स्नेह राणा, तानिया भाटिया और हरलीन देओल को जगह मिली है।
इन 15 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2020 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में खेले थे। जहां भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर बाहर हुई थी।