Advertisement

टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए 186 ओवर में 106 रन का टारगेट

धर्मशाला, 27 मार्च (CRICKETNMORE)| हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 137 रनों पर सिमट गई। भारत को इस

Advertisement
 India need 106 runs in 186 overs to win Dharamsala test and series
India need 106 runs in 186 overs to win Dharamsala test and series ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 27, 2017 • 04:41 PM

धर्मशाला, 27 मार्च (CRICKETNMORE)| हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 137 रनों पर सिमट गई। भारत को इस मैच और श्रृंखला पर कब्जा जमाने के लिए अब चौथी पारी में 106 रनों की दरकार है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 27, 2017 • 04:41 PM

भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 300 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 332 रन बनाते हुए 32 रनों की बढ़त की ले ली थी।

Trending

तीसरे दिन दूसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और चायकाल तक उसने 92 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। दिन के आखिरी सत्र में वह अपने खाते में 45 रन ही जोड़ पाने में सफल रही और पूरी टीम 137 रनों पर पवेलियन लौट गई।टीम के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 45 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे 

भारत की तरफ से उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए । भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला।

भारत को पहली पारी में बढ़त दिलाने में जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 67 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने के साथ ही रिद्धिमान साहा (31) के साथ सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी निभाई। उनके अलावा लोकेश राहुल (60), चेतेश्वर पुजारा (57) और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने (46) अहम योगदान दिया। भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 248 के स्कोर के साथ की थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement