निकोलस पूरन- पोलार्ड की धमाकेदार पारी, सीरीज जीतने के लिए भारत को मिला 316 रनों का टारगेट
22 दिसंबर। पोलार्ड के शानदार 51 गेंद पर 74 रन और निकोलस पूरन के धमाकेदार 64 गेंद पर 89 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने कटक वनडे में बनाए 50 ओवर में 5 विकेट पर 315 रन। भारत के जीत के लिए
22 दिसंबर। पोलार्ड के शानदार 51 गेंद पर 74 रन और निकोलस पूरन के धमाकेदार 64 गेंद पर 89 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने कटक वनडे में बनाए 50 ओवर में 5 विकेट पर 315 रन। भारत के जीत के लिए 316 रनों की दरकार है।
निकोलस पूरन और पोलार्ड के बीच पांचवें विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी हुई। निकोलस पूरन ने अपनी 89 रनों की पारी में 10 चौके और 3 छक्के जमाए। आपको बता दें कि आखिरी 15 ओवर में वेस्टइंडीज ने 154 रन बटोरे।
Trending
इसके साथ - साथ पोलार्ड ने अपनी 74 रनों की पारी में 3 चौके और 7 छक्के जमाए। भारत की ओर से नवदीप सैनी ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और जडेजा को 1- 1 विकेट मिला।
गौरतलब है कि भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। यह मैच जो जीतेगा वो वनडे सीरीज भी जीतने में सफल रहेगा।