Advertisement
Advertisement

IND vs AUS: टीम इंडिया इतिहास रचने से 4 विकेट दूर,ऑस्ट्रेलिया भोजनकाल तक 6 विकेट पर 186 रन

एडिलेड 10 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| शॉन मार्श (60) के अर्धशतक और टिम पेन (नाबाद 40) की संभली हुई बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को अपनी...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 10, 2018 • 07:57 AM
team india
team india (Twitter)
Advertisement

एडिलेड 10 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| शॉन मार्श (60) के अर्धशतक और टिम पेन (नाबाद 40) की संभली हुई बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में पहले सत्र के समापन तक छह विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए हैं। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी मैच में ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 137 रनों की जरूरत है, वहीं भारत को जीत के लिए चार और विकेट लेने हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पेन और पैट कमिंस (5) नाबाद हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन रविवार को चार विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए थे। ट्रेविस हेड (14) और शॉन मार्श (60) नाबाद थे। 

Trending


यह पहली बार होगा जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जीतेगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 11 टेस्ट सीरीज में पहले टेस्ट में भारत को 9 बार मिली है और 2 मैच ड्रॉ हुए हैं।

इसके बाद सोमवार को पांचवें और आखिरी दिन टीम की पारी को आगे बढ़ाने उतरे हेड और मार्श ने 31 रन ही जोड़े थे और टीम को 115 के स्कोर पर पहुंचाया था कि इसी स्कोर पर इशांत शर्मा ने मेजबान टीम को दिन का पहला झटका दिया। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले हेड इस बार अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और इशांत की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के हाथों लपके गए। 

इसके बाद मार्श ने कप्तान पेन के साथ पारी को संभालने की कोशिश करते हुए 41 रन ही जोड़े थे कि जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया। उन्होंने टीम की उम्मीद बने मार्श को 156 के स्कोर पर विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

मार्श ने अपनी पारी में 166 गेंदों पर पांच चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब भी 167 रनों की जरूरत थी। 

यहां कप्तान पेन मेजबान टीम के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आए और उन्होंने पहले सत्र की समाप्ति तक कोई और नुकसान किए बगैर के साथ 30 रन जोड़कर टीम को 186 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

भारत के लिए इस पारी में रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए हैं, वहीं इशांत और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिले हैं।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement