एडिलेड 10 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| शॉन मार्श (60) के अर्धशतक और टिम पेन (नाबाद 40) की संभली हुई बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में पहले सत्र के समापन तक छह विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए हैं। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी मैच में ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 137 रनों की जरूरत है, वहीं भारत को जीत के लिए चार और विकेट लेने हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पेन और पैट कमिंस (5) नाबाद हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन रविवार को चार विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए थे। ट्रेविस हेड (14) और शॉन मार्श (60) नाबाद थे।
यह पहली बार होगा जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जीतेगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 11 टेस्ट सीरीज में पहले टेस्ट में भारत को 9 बार मिली है और 2 मैच ड्रॉ हुए हैं।