Advertisement

टीम इंडिया इतिहास रचने से सिर्फ 5 विकेट दूर

सेंट लूसिया, 13 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में जीत हासिल करने के लिए 5 विकेट की दरकार है। मेजबान टीम ने आखिरी दिन अब

Advertisement
टीम इंडिया इतिहास रचने से सिर्फ 5 विकेट दूर
टीम इंडिया इतिहास रचने से सिर्फ 5 विकेट दूर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 13, 2016 • 11:29 PM

सेंट लूसिया, 13 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में जीत हासिल करने के लिए 5 विकेट की दरकार है। मेजबान टीम ने आखिरी दिन अब तक अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। ये भी पढ़ें: हिट मैन रोहित शर्मा ने बना दिया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड जो शायद कोहली कभी ना बना पाए

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 13, 2016 • 11:29 PM

वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 225 रनों पर ही सिमट गई थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी पांचवें दिन भोजनकाल से पहले सात विकेट पर 217 रनों पर घोषित कर दी। जिसके बाद मेजबान टीम को 346 रनों का लक्ष्य मिला। जरूर पढ़ें: कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Trending

अपने चौथे दिन (शुक्रवार) के स्कोर 157 रनों पर तीन विकेट से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम के स्कोर में अभी एक भी रन नहीं जुड़ था कि कल के नाबाद बल्लेबाज रोहित शर्मा (41) एक गेंद बाद मिग्युएल कमिंस का शिकार हो गए। 

पहली पारी में शतक जमाने वाले बल्लेबाज रिद्धीमान साहा (14)ने इसके बाद अजिंक्य रहाणे (नाबाद 78) का साथ दिया और स्कोर 181 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर साहा कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए।  ये भी पढ़ें:  वीरेंद्र सहवाग ने फिर लिया शोएब अख्तर के साथ पंगा

दूसरे छोर पर रहाणे टिके हुए थे और लगातार रन बनाते जा रहे थे। उन्हें वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को खेलने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आ रही थी। साहा के बाद रहाणे ने रविन्द्र जडेजा (16) के साथ 32 रनों की साझेदारी की और स्कोर 213 तक पहुंचाया। जडेजा को भी कमिंस ने पवेलियन भेजा। 

रविचन्द्रन अश्विन (नाबाद 1) ने रहाणे के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड में चार रन ही जोड़े थे कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी। रहाणे ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 116 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए। 

346 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मोहम्मद समी ने लियोन जॉनसन (0) को रोहित के हाथों कैच करा टीम को पहली सफलता दिलाई। जॉनसन जब आउट हुए तब टीम का स्कोर चार रन था। तीन गेंद बाद भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्राथवेट (4) को इसी स्कोर पर पगबाधा कर मेजबानों को दूसरा झटका दिया। 

मार्लन सैमुएल्स (12) को देखकर लग रहा था कि वह टीम को संभाल लेंगे लेकिन 35 के कुल योग पर ईशांत शर्मा ने उन्हें भी पवेलियन का रास्ता दिखा वेस्टइंडीज को परेशनी में डाल दिया। 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement