सुपरस्पोर्ट पार्क में बुधवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 40.5 ओवरों में चार विकेट खोकर 94 रन बनाए। अफ्रीका की टीम लक्ष्य से अभी भी 211 रनों से पीछे है। वहीं, भारत ने मैच में मजबूत पकड़ बनाते हुए विरोधी टीम के चार बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन भेज दिया, जिससे भारतीय टीम को इस मैच को अपने नाम करने के लिए पांचवें दिन छह और विकेट लेने की जरूरत होगी। चाय के बाद, साउथ अफ्रीका 22/1 से आगे खेलते हुए एडेन मार्करम के बाद जल्द ही दूसरा विकेट कीगन पिटरसन के रूप में खो दिया, वह 17 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। देखें स्कोरकार्ड
इसके बाद आए चौथे नंबर पर आए रस्सी वैन डेर डूसन ने कप्तान डीन एल्गर के साथ मिलकर शानदार 40 रनों की साझेदारी की। लेकिन यह साझेदारी भी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी, क्योंकि जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डूसन (11) रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद आए नाइटवॉचमैन केशव महाराज को भी बुमराह ने चलता किया।
इस तरह, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 94/4 रन बनाए। कप्तान एल्गर (52) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं, भारत को यह मैच अपने नाम करने के लिए छह विकेट लेने होंगे।