UPDATE: भारत- न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट मैच से आई बुरी खबर,इस कारण रुका मैच
21 फरवरी,नई दिल्ली। भारत-न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है। जिसके चलते पहले दिन चायकाल के बाद का खेल शुरू नहीं हो सका। चायकाल की घोषणा होने तक भारत
21 फरवरी,नई दिल्ली। भारत-न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है। जिसके चलते पहले दिन चायकाल के बाद का खेल शुरू नहीं हो सका।
चायकाल की घोषणा होने तक भारत ने अपने पांच विकेट खोकर सिर्फ 122 रन बनाए ही हैं। रहाणे एक छोर पर 38 रन बनाकर खड़े हैं। उनके साथ ऋषभ पंत 10 रन बनाकर टिके हैं।
Trending
रहाणे के अलावा ओपनर मयंक अग्रवाल ने 84 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। जबकि पृथ्वी शॉ (16), चेतेश्वर पुजारा (11), विराट कोहली (2) और हनुमा विहारी (7) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।
न्यजीलैंड टीम के लिए डेब्यू मैच काइल जेमिसन ने तीन विकेट लिए हैं। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को एक-एक सफलता मिली है।
Basin Reserve right now