किंग्सटन (जमैका), 3 अगस्त (CRICKETNMORE)| ऐसा लगता है कि बरसात सबीना पार्क मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को भारत के हाथों हार से बचा लेगी। शुरुअती दो दिनों तक कोई बारिश नहीं हुई लेकिन तीसरे दिन से बारिश का जो रुक-रुक कर होने का सिलसिला चला वह थमने का नाम नहीं ले रहा। ये भी पढ़ें: एबी डी विलियर्स के फैंस के लिए बुरी खबर, साउथ अफ्रीकी टीम से हुए बाहर
बारिश के कारण ही भारत ने अपनी पहली पारी विकेट पर 500 रनों पर घोषित कर दी थी और अब चौथे दिन मंगलवार को बारिश के कारण 15.5 ओवरों का खेल सम्भव हो सका।भारत ने हालांकि जितना खेल सम्भव हो सका, उसका भरपूर फायदा उठाते हुए 48 रनों के कुल योग पर मेजबान टीम के चार विकेट झटक लिए हैं। जरूर देखें: ये हैं हरभजन सिंह की इकलौती साली,खूबसूरती देखकर आप भी हो जाएंगे दीवानें
डारेन ब्रावो (20) का विकेट गिरने के साथ खेल रुका था और रुका ही रहा। जर्मेन ब्लैकवुड तीन रन बनाकर नाबाद हैं। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के वन डे कप्तान बने मनीष पांडे।