Team India Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सितंबर में होने वाले एशिया कप और श्रीलंका में अगले महीने वाले वाले वुमेंस इमर्जिंग टीम एशिया कप से नाम वापस लेने का फैसला किया है। खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वर्तमान में एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) की अध्यक्षता पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी कर रहे हैं।
इंडियन एक्सप्रैस से बातचीत में बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने कहा,“ भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती जिसका आयोजन एसीसी द्वारा किया जाता है और जिसका प्रमुख एक पाकिस्तानी मंत्री है। यही देश की भावना है। हमने आगामी वुमेंस इमर्जिंग टीम एशिया कप से अपनी वापसी के बारे में ACC को मौखिक रूप से सूचित कर दिया है और उनके आयोजनों में हमारी भविष्य की भागीदारी भी रोक दी गई है। हम भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं।”
पिछली बार एशिया कप 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला गया था। वहीं 2025 एशिया कप की मेजबानी सितंबर में भारत को करनी थी, जिसमें अन्य टीमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की है।