AUS vs IND: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी,प्लेइंग XI से 4 खिलाड़ी बाहर
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार (2 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया के किलाफ कैनबरा के मनुका ओवल में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया पहले दो मुकाबले जीतकर...
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार (2 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया के किलाफ कैनबरा के मनुका ओवल में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है।
भारतीय टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं। मयंक अग्रवाल,नवदीप सैनी,मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल की जगह शुभमन गिल,टी नटराजन,शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को मौका मिला है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan Debut) इस मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं।
Trending
चोट के कारण बाहर हुए डेविड वॉर्नर की जगह युवा कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल किया गया है। जो इस मैच से इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव औऱ हुए हैं। मिचेल स्टार्क की जगह एश्टन एगर और पैट कमिंस की जगह सीन एबॉट को मौका मिला है।
टीमें
भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मोइसेस हेनरिक्स, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेज़लवुड, एडम जाम्पा
Tails was the call and tails it is. Captain @imVkohli has won the toss and #TeamIndia are batting first in the 3rd ODI. #AUSvIND pic.twitter.com/ei4x2aqpAt
— BCCI (@BCCI) December 2, 2020