भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार (2 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया के किलाफ कैनबरा के मनुका ओवल में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है।
भारतीय टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं। मयंक अग्रवाल,नवदीप सैनी,मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल की जगह शुभमन गिल,टी नटराजन,शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को मौका मिला है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan Debut) इस मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं।
चोट के कारण बाहर हुए डेविड वॉर्नर की जगह युवा कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल किया गया है। जो इस मैच से इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव औऱ हुए हैं। मिचेल स्टार्क की जगह एश्टन एगर और पैट कमिंस की जगह सीन एबॉट को मौका मिला है।