WATCH: 2 साल बाद टीम इंडिया ने जीता टॉस, फिर आया कप्तान केएल राहुल का मजेदार रिएक्शन (Image Source: Google)
India vs South Africa 3rd ODI: भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बता दें कि दो साल और लगातार 20 वनडे मैच के बाद सिक्का भारतीय टीम के पक्ष में गिरा और मेजबान टीम टॉस जीती। इससे पहले 2023 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में भारतीय टीम टॉस जीती थी।
रांची वनडे के बाद रायपुर वनडे में भी टॉस हारने से निराश केएल राहुल ने विशाखापत्तनम में टॉस जीतने के लिए एक नया टोटका आजमाया। उन्होंने दाएं हाथ की जगह बाएं हाथ से सिक्का उछाला। बावुमा ने हेड्स बोला और सिक्का टेल के रूप में केएल राहुल के पक्ष में गिरा। दाएं हाथ की जगह बाएं हाथ से सिक्का उछालने का राहुल का टोटका काम कर गया।