Asia Cup 2022: रोमांचक मैच में अफगानिस्तान की हार से भारत हुआ बाहर,श्रीलंका के खिलाफ फाइनल खेलेगा पा (Image Source: Google)
Sri Lanka vs Pakistan Asia Cup 2022 Final: पाकिस्तान ने बुधवार (7 सितंबर) को शारजांह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड के रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला 11 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा। वहीं भारत और अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
अफगानिस्तान के 129 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने चार गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली।