India vs England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार (12 जुलाई) को ओवल में खेले गए पहले वनडे में मिली 10 विकेट की धमाकेदार जीत के साथ ही भारतीय टीम (Team India) आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस मुकाबले से पहले भारत 105 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर और पाकिस्तान 106 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर था। लेकिन इंग्लैंड पर जीत से भारत दो पॉइंट मिले और उसके कुल 108 पॉइंट्स हो गए हैं। जिसके चलते भारत अब पाकिस्तान से आगे निकल गया।
न्यूजीलैंड 126 पॉइंट्स के साथ रैंकिंग में पहले नंबर पर है, वहीं इंग्लैंड 122 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर।
बता दें कि पिछले महीने खेली गई वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर के पाकिस्तान रैंकिंग में भारत को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंची थी। इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे बाकी दो वनडे मैच और वेस्टइंडीज के खिलाफ इस महीने होने वाली वनडे सीरीज में भारत के पास पॉइंट्स की अपनी बढ़त को औऱ ज्यादा करने का मौका होगा।