Advertisement
Advertisement
Advertisement

पहला टेस्ट: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, टीम इंडिया में 1 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी

अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के साथ शुक्रवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 05, 2021 • 09:33 AM
Cricket Image for पहला टेस्ट: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, टीम इंडिया में 1 साल बाद इस
Cricket Image for पहला टेस्ट: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, टीम इंडिया में 1 साल बाद इस (India vs England 1st Test, Photo Credit: IANS)
Advertisement

यह सीरीज इसलिए भी अहम है क्योंकि मेजबान भारत को जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के इंग्लैंड को कम से कम 2-0 से हराना होगा। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम अगर 3-0, 3-1, 4-0 के अंतर से जीतती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी।

भारत अगर केवल 1-0 के एक अंतर से जीतता है या इंग्लैंड अगर 1-0, 2-0 या 2-1 से जीत जाता है तो आस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी। यही नहीं यह सीरीज अगर 0-0, 1-1 या 2-2 से ड्रॉ भी होती है तो ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलने का हक मिल जाएगा।

Trending


अक्षर पटेल चोटिल होकर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में शामिल किए गए अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। नदीम ने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। 

टीमें :

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम

इंग्लैंड: रोरी बर्न्‍स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन



Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement