Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs ENG: अक्षर पटेल चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर,शाहबाज नदीम-राहुल चाहर को टीम इंडिया में किया गया शामिल

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल घुटने में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने शुक्रवार को टॉस से पहले एक मीडिया रिलीज के जरिए

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 05, 2021 • 11:06 AM
Cricket Image for IND vs ENG: अक्षर पटेल चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर,शाहबाज नदीम-राहुल
Cricket Image for IND vs ENG: अक्षर पटेल चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर,शाहबाज नदीम-राहुल (Shahbaz Nadeem and Rahul Chahar, Photo Credit: BCCI)
Advertisement

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल घुटने में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने शुक्रवार को टॉस से पहले एक मीडिया रिलीज के जरिए इसकी जानकारी दी। 

बीसीसीआई ने बयान में कहा कि 27 साल के अक्षर ने गुरुवार (4 फरवरी) को प्रैक्टिस सेशऩ के दौरान बाएं पैर के घुटने में दर्द की शिकायत की थी। 

Trending


अक्षर के बाहर होने के बाद शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। ये दोनों स्टैंब बाय ग्रुप का हिस्सा थे और टीम के साथ लगातार ट्रेनिंग कर रहे थे। माना जा रहा था कि अक्षर इस मुकाबले में डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन उनके बाहर होने के बाद शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है, जो अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। 

अक्षर फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और चोट की विस्तृत रिपोर्ट का फिलहाल इंतजार है। 

पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम


Cricket Scorecard

Advertisement