Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज फाइनल के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का एलान

लंदन, 18 जून (CRICKETNMORE): भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 18 जून को ओवल में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है तो वहीं भारत की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियंस

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 18, 2017 • 11:03 AM
India Playing XI for Champions Trophy Final against Pakistan
India Playing XI for Champions Trophy Final against Pakistan ()
Advertisement

लंदन, 18 जून (CRICKETNMORE): भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 18 जून को ओवल में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है तो वहीं भारत की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को जीतकर अपना सिक्का जमाने की कोशिश करेगी।

एक तरफ जहां भारत के कप्तान कोहली एक बार फिर कमाल का खेल दिखाकर टीम को विजेता बनाना चाहेगें तो क्रिकेट फैन्स के जेहन में एक बात घर कर रही है कि वो कौन से 11 खिलाड़ी होगें जो इस महामुकाबले में भारत के लिए कमाल का खेल दिखाकर देश प्रमियों का दिल जीत लेगें।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

Trending


आईए जानते हैं ऐसे 11 संभावित खिलाड़ी जो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले करने के लिए कोहली सेना में शामिल होगें।►

 

रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने शानदार परफॉर्म किया है। बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में 123 रन बनाकर रोहित शर्मा नॉट आउट रहे और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पूरे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा छाए हुए हैं और अबतक 304 रन बना चुके हैं।

  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

एक शतक और 2 अर्धशतक के साथ रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में हैं। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा अपने इस परफॉर्मेंस को दोहराकर एक बार फिर भारत के लिए जीत के दरवाजे खोलने को लेकर आतूर होगें।

 

शिखर धवन

भारत के शिखर धवन ने वाकई में बब्बर शेर की तरह परफॉर्मेंस किया है और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। शिखर धवन ने 4 मैच में 317 रन बनाए हैं। पूरे टूर्नामेंट में शिखर धवन अपने रंग में जमे हुए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ धवन एक बार फिर शानदार खेल दिखाकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीताना चाहेंगें।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 

विराट कोहली

बड़े मैचों में विराट कोहली कमाल का खेल दिखाते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में कोहली अपने रंग में रहे तो पाकिस्तानियों की खैर नहीं। कोहली ने अबतक 253 रन बना लिए हैं और खासकर पाकिस्तान के खिलाफ कोहली बिल्कुल जोश मे नजर आते हैं।    PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

पाकिस्तान के गेंदबाज भी कोहली से निपटने के लिए रणनीति बना रहे होगें। ऐसे में विराट कोहली इन सभी चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार होगें। क्रिकेट फैन्स चाह रहे होगें कि कोहली पाकिस्तान के खिलाफ वहीं धमाल करे जिसके लिए विराट जाने जाते है।

 

युवराज सिंह

युवराज सिंह ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर का 300वां मैच खेला। भले ही बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में युवी को खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में युवी को मौका मिला तो इस अवसर पर युवी खड़ा उतरना चाहेगें।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आपयुवराज सिंह आईसीसी टूर्नामेंट में 7 फाइनल मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन जाएगें। युवी ने अबतक 83 रन जमाए हैं।

 

धोनी

अबतक चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी को केवल श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका मिला है लेकिन बाकी मैचों में धोनी ने गेंदबाजों के लिए जो रणनीति बनाई है उसमें बड़े से बड़े बल्लेबाज फंसते नजर आए हैं जैसा कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में देखा गया।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

पाकिस्तान की टीम धोनी की मनपसंद टीम है। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 का वर्ल्ड टी- 20 का फाइनल पाकिस्तान को हराकर जीता था। अब एक बार फिर धोनी के सामने फाइनल में पाकिस्तान की टीम है। धोनी इस बार बतौर खिलाड़ी पाकिस्तान को पटखनी  देना चाहेगें।

 

केदार जाधव

केदार जाधव को लेकर कई बातें हुई फील्डिंग में ढ़ीले होने के बाद भी केदार को टीम में क्यों रखा गया है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ ऐन मौके पर 2 विकेट लेकर भारत को मैच में वापसी कराने वाले केदार का पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलना तय है।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

फील्डिंग में भले ही सुधार की जरूरत है लेकिन पार्ट टाइम गेंदबाज के तौर पर केदार ने कप्तान कोहली का दिल जीत लिया है। फाइनल में केदार अपनी फील्डिंग को सुधार कर अहम योगदान देना चाहेंगे।

 

हार्दिक पांड्या

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है। ऐसे में कोहली अब अपने प्लेइंग इलेवन के साथ बदलाव करने के मुड में नहीं है। इसका सीधा सा मतलब ये हुआ कि हार्दिक पांड्या भी टीम में बने रहेगें।    PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

आपको याद को 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ पांड्या ने 6 गेंद पर 20 रन बनाकर पाक गेंदबाजों को गच्चा दे दिया था। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हार्दिक पांडिया जी – जान से खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने की कोशिश करेगें। पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को हुए मैच में पांड्या ने 2 विकेट भी चटकाए थे।

 

अश्विन और जडेजा की फिरकी

अश्विन और जडेजा की स्पिन जुगलबंदी पाकिस्तानियों को परेशान करने में काफी है। हालांकि अश्विन कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं लेकिन गेंदबाजी में विविधता के कारण बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं। अहम मुकाबले में कोहली अश्विन पर भरोसा कर सकते हैं।

रवींद्र जडेजा

ऐन मौके पर विकेट लेने की कला रवींद्र जडेजा बखुबी जानते हैं। अबतक जडेजा 4 विकेट मिकाल चुके हैं और पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर जडेजा अपनी गेंदबाजी से पाक पर हमला करना चाहेगें। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 

 

उमेश यादव की वापसी, अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है

 

भुवनेश्वर कुमार/ जसप्रीत बुमराह / उमेश यादव-

चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दोनों तेज गेंदबाजों से भारत को काफी उम्मीद है।  भुवनेश्वर कुमार 6 विकेट अबतक चैंपियंस ट्रॉफी में ले चुके हैं तो वहीं 4 विकेट ले चुके हैं। दोनों गेंदबाज भारत की तेज गेंबाजी डिपार्टमेंट की रीढ़ बन चुके हैं। 

 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

पाकिस्तान की टीम जहां स्पिन गेंदबाजी अच्छी तरह से खेल सकती है तो कोहली चाहेगें कि  उमेश यादव को भी फाइनल मैच में खिलाया जाए। आपको याद हो कि 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए थे। अगर उमेश यादव की वापसी होती है तो अश्विन को बाहर बैठना होगा


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS