Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट जीतकर भारत 22 सालों का इंतजार खत्म करना चाहेगा

कोलंबो, 27 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को जब सिन्हलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ तीसरा निर्णायक टेस्ट खेलने उतरेगी तो उनका मकसद श्रीलंका के खिलाफ 22 वर्षो का जीत का सूखा खत्म करना होगा। श्रीलंका के

Advertisement
India plot to end 22-year drought against Sri Lank
India plot to end 22-year drought against Sri Lank ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 27, 2015 • 12:02 PM

कोलंबो, 27 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को जब सिन्हलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ तीसरा निर्णायक टेस्ट खेलने उतरेगी तो उनका मकसद श्रीलंका के खिलाफ 22 वर्षो का जीत का सूखा खत्म करना होगा। श्रीलंका के लिए भी यह कुमार संगकारा के बाद टेस्ट क्रिकेट के नए युग की शुरुआत जैसा होगा।

विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम को गॉल में पहले टेस्ट मैच में 63 रन से हार झेलनी पड़ी थी, हालांकि पी. सारा ओवल मैदान में वापसी करते हुए उन्होंने 278 रनों से जीत हासिल कर ली।

भारत 1993 के बाद से अब तक श्रीलंकाई धरती पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। हालांकि कई प्रमुख खिलाड़ियों को चोटिल होने से भारत की राह कठिन जरूर होगी।

दोनों सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और शिखर धवन चोट के कारण बाहर हैं, वहीं विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी तीसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे।अब देखना होगा कि कप्तान कोहली पारी की शुरुआत करने किसे उतारते हैं। मध्यप्रदेश के विकेटकीपर नमन ओझा को साहा की जगह विकेटकीपिंग के लिए बुलाया गया है।

श्रीलंका क्रिकेट टीम भी दूसरी ओर संक्रमण के दौर से गुजर रही है। अभी दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने की जगह भर भी नहीं पाई थी कि संगकारा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

ऐसे में 51 टेस्ट खेल चुके कप्तान एंजेलो मैथ्यूज पर निश्चित तौर पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। रंगना हेराथ टीम के दूसरे अनुभवी खिलाड़ी हैं।
संगकारा की जगह तीसरे टेस्ट में उपुल थरंगा को शामिल किया जा सकता है।

भारत के लिए सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले दोनों स्पिन गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा से फिर टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

टीमें (संभावित)

भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, नमन ओझा (विकेटकीपर), करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरुण एरॉन, स्टुअर्ट बिन्नी।

श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), लाहिरु थिरिमान्ने, कौशल सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांडिमल, उपुल थरंगा, हेजान मुबारक, कुशल परेरा, रंगना हेराथ, दिलुरुवन परेरा, थारिंदू कौशल, नुवन प्रदीप, धम्मिका प्रसाद, विश्वा फर्नाडो, दुष्मांता चमीरा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 27, 2015 • 12:02 PM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement