भारत की बेटियों ने बनाया महारिकॉर्ड, टीम इंडिया के वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया (Image Source: Twitter)
India Highest ODI Total: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (15 जनवरी) को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे में निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाकर इतिहास रच दिया। यह भारतीय क्रिकेट इतिहास (महिला/पुरुष) में द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टीम स्कोर है।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में खेले गए वनडे मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाए थे। वहीं महिला टीम का सबसे बड़ा स्कोर आय़रलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में ही आय़ा था, जब आय़रलैंड ने 5 विकेट गवाकर 370 रन बनाए।
इसके अलावा भारतीय टीम द्वारा बनाया गया 435 रन का स्कोर, महिला वनडे इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।