Cricket Image for IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग XI में हो सक (Team India, Image Source: AFP)
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (4 मार्च) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस समय सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को चौथे टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी या फिर मुकाबला ड्रॉ करना होगा। इंग्लैंड पहले ही इस रेस से बाहर हो चुका है। अगर भारत हारता है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया तीसरा टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया था। जिसमें मेजबान टीम हर विभाग में इंग्लैंड टीम से बेहतर रही थी।
चौथे टेस्ट में भारतीय टीम में बदलाव होने तय हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही निजी कारणों के चलते इस मैच से बाहर हो गए हैं। फिट होकर लौटे उमेश यादव की टीम में वापसी होना तय है।