Advertisement

IND vs ENG: इन 11 खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने उतरेगी टीम इंडिया

30 अगस्त (CRICKETNMORE)| ट्रेंट ब्रिज पर खेले गए तीसरे मैच में जीत हासिल कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करने वाली भारतीय टीम गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 की

Advertisement
भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम इंग्लैंड (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 30, 2018 • 10:39 AM

30 अगस्त (CRICKETNMORE)| ट्रेंट ब्रिज पर खेले गए तीसरे मैच में जीत हासिल कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करने वाली भारतीय टीम गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाने के इरादे से उतरेगी। भारत ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी। टेस्ट की नंबर-1 टीम कोशिश करेगी कि वह अपने उसी प्रदर्शन को बरकरार रखे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 30, 2018 • 10:39 AM

 इस मैच में कप्तान विराट कोहली बिना किसी बदलाव के उतर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा की कोहली टेस्ट में अपनी कप्तानी में मैच में अंतिम एकादश में बिना किसी बदलाव के उतरेंगे। कोहली ने अभी तक 38 मैचों में कप्तानी की है और किसी भी मैच में उनका अंतिम एकादश एक जैसा नहीं रहा है। 

Trending

रविचंद्रन अश्विन तीसरे मैच के बाद चोटिल हो गए थे, लेकिन वह दो दिनों से नेट पर बिना किसी दिक्कत के गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यह ऑफ स्पिनर चौथे मैच में भी खेलता नजर आएगा। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

कोहली इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और दो शतक जमा चुके हैं। वह इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। तीसरे मैच में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भी अच्छी पारियां खेल फॉर्म में वापसी कर ली है। तीनों के फॉर्म में होने से भारतीय मध्यक्रम मजबूत नजर आ रहा है। 

सलामी जोड़ी की बात की जाए तो शिखर धवन और केएल राहुल ने तीसरे मैच में बड़ी पारियां तो नहीं खेलीं थीं लेकिन टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। 

युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने रन तो ज्यादा नहीं किए थे लेकिन अपने खेल से प्रभावित किया था। पंत भी चाहेंगे की वह अहम मैच में बड़ी पारी खेल टीम में योगदान दें। निचले क्रम में हार्दिक पांड्या का बल्ला भी रन करने लगा है। 

भारत की गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह के आने से मजबूत हो गई। पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर बुमराह ने तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। वह टीम की गेंदबाजी की धुरी होंगे। उनके अलावा ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चौथे तेज गेंदबाज के रूप में भारत के पास पांड्या का विकल्प है। स्पिन का दारोमदार अश्विन पर होने के आसार हैं। 

देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन,हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी,इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह


 

Advertisement

TAGS
Advertisement