Advertisement

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया 

कोलकाता, 4 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज यहां के ईडन गरडस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के लिए यह टी-20 सीरीज किसी भी लिहाज से आसान नहीं होने वाली

Advertisement
Indian Cricket Team
Indian Cricket Team (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 04, 2018 • 01:39 PM

कोलकाता, 4 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज यहां के ईडन गरडस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के लिए यह टी-20 सीरीज किसी भी लिहाज से आसान नहीं होने वाली क्योंकि बेशक विंडीज ने टेस्ट और वनडे में दोयम दर्जे का प्रदर्शन किया हो, लेकिन टी-20 में यह टीम बिल्कुल अलग और खतरनाक है क्योंकि यह मौजूदा टी-20 विश्व चैम्पियन है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 04, 2018 • 01:39 PM

इस सीरीज के लिए भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली के आराम दिया गया है। ऐसे में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। रोहित की कप्तानी में ही भारत ने हाल ही में एशिया कप पर कब्जा जमाया था। 

Trending

विराट के न होने से रोहित पर दोहरी जिम्मेदारी है। वहीं कप्तान में भी एक तरह से उनका बोझ बढ़ा है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है। 
रोहित ने मैच से एक दिन पहले अंतिम-12 खिलाड़ियों की सूची का ऐलान किया है। इन 12 में तीन स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों को चुना गया है। अब देखना होगा कि रोहित किसे बाहर रखते हैं। क्रुणाल पांड्या को 12 में जगह मिली लेकिन क्या वो 11 में जगह बना पाएंगे ये देखना होगा।

  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

बल्लेबाजी में रोहित के अलावा शिखर धवन, लोकेश राहुल को अहम रोल निभाना होगा। धवन का कप्तान के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर आना तय माना जा रहा है। तीसरे नंबर पर कोहली की अनुपस्थिति में राहुल को मौका मिला है। मध्यक्रम में रोहित ने मनीष, पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत को चुना है। 

गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह पर काफी कुछ निर्भर करेगा। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में खलील अहमद को अंतिम-12 में जगह मिली है। वह मैच के दिन टी-20 में पदार्पण कर सकते हैं। 

रोहित किस संयोजन के साथ जाते हैं यह मैच के दिन ही पता चलेगा। क्रुणाल पांड्या के रूप में उनके पास एक हरफनमौला खिलाड़ी का अच्छा विकल्प है। वहीं स्पिन में रोहित के पास कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल के विकल्प हैं। क्रूणाल भी बाएं हाथ के स्पिनर हैं। ऐसे में देखना होगा कि रोहित किन्हें मौका देते हैं। 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल, राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और क्रुणाल पांड्या/खलील अहमद।
 

Advertisement

Advertisement