India Probable Playing XI For 3rd Test:भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। बीसीसीआई ने आखिरी तीन टेस्ट के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) शामिल नहीं हैं। सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि राजकोट टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसका जवाब देने की कोशिश करेंगे।
3 खिलाड़ी कर सकते हैं प्लेइंग इलेवन में वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। ये दोनों ही खिलाड़ी चोटिल थे, लेकिन अब एक बार वो फिर मैदान पर वापसी कर सकते हैं। खबरों के अनुसार राहुल और जडेजा रिकवर हो चुके हैं और तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन ऐसा होगा या नहीं ये अभी भी उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। अगर राहुल और जडेजा फिट नहीं होते तो ऐसे में सरफराज खान और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।