IND vs ENG 4th T20: बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता! चैंपियन बॉलर (India Probable Playing XI For 4th T20)
India Playing For 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार, 31 जनवरी को MCA स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा। टीम इंडिया पिछला मुकाबला जो कि राजकोट में खेला गया था, वो 26 रनों से हारने के बाद ये मैच खेलने वाली है, ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं।
ये 2 खिलाड़ी प्लेइंग XI से हो सकते हैं बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 के लिए भारतीय टीम दो बदलाव करते हुए स्पिन गेंदबाज़ रवि बिश्नोई और विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है। गौरतलब है कि रवि बिश्नोई ने सीरीज में शुरुआती तीनों ही मैच खेले हैं, लेकिन इस दौरान वो सिर्फ एक ही विकेट चटका पाए हैं। इसके इतर दूसरी तरफ वरुण चक्रवती ने 3 मैचों में 10 विकेट और अक्षर पटेल ने 5 विकेट झटके हैं।