Cricket Image for India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का संभावित XI (Indian Cricket Team, Photo Credit: Twitter)
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार (5 फरवरी) को चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली शानदार जीत के बाद इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों में कई बदलाव हुए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
चोट के कारण जसप्रीत बुमराह,रविचंद्रन जैसे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। ऐसे में पहले टेस्ट में भारत के प्लेइंग XI में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद बाहर होने के बाद कप्तान विराट कोहली वापसी कर रहे हैं।