IND vs ENG Test 5th: हिटमैन की सेना में होंगे दो बदलाव! पांचवें टेस्ट में ये हो सकती है इंडियन की प् (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला है। ये मैच 7 मार्च से खेला जाएगा जिसमें मेजबान टीम में दो बदलाव हो सकते हैं। आपको बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम इंग्लैंड पर 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है।
जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी
भारतीय टीम के गन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंडियन प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। बुमराह को चौथे टेस्ट में वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आराम दिया गया था। हालांकि अब बुमराह वापसी को तैयार नजर आ रहे हैं। बुमराह के कमबैक के बाद पिछले मैच में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज़ आकाश दीप को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। अगर आकाश दीप को मौका दिया जाता है तो ऐसे में मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है।