Advertisement
Advertisement
Advertisement

ICC U-19 World Cup: भारत ने आयरलैंड को 174 रनों से रौंदा, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

भारतीय टीम ने बुधवार (19 जनवरी) को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में आयरलैंड को 174 रनों से हरा दिया। यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही भारत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 20, 2022 • 08:55 AM
India qualify for Super League quarterfinals with 174 run win over Ireland
India qualify for Super League quarterfinals with 174 run win over Ireland (Image Source: Twitter)
Advertisement

भारतीय टीम ने बुधवार (19 जनवरी) को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में आयरलैंड को 174 रनों से हरा दिया। यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के 307 रनों के जवाब में आयरलैंड की टीम सिर्फ 133 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। हरनूर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

हरनूर-अंगक्रिश के दम पर भारत का विशाल स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही और हरनूर सिंह और अंगक्रिश रघुवंशी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 164 रन जोड़े। हरनूर ने 101 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 88 रन बनाए, वहीं अंगक्रिश ने 79 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 79 रनों की पारी खेली।

Trending


इसके अलावा राज बावा ने 42 रन, कप्तान निशांत संधू ने 36 रन और राजवर्धन हैंगरगेकर ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए।

आयरलैंड के लिए मुज़ामिल शेरज़ादी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा मैथ्यू हम्फ्रीज़, जेमी फोर्ब्स ने एक-एक विकेट चटकाया।

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड के टॉप 3 बल्लेबाज सिर्फ 17 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। स्कॉट मैकबेथ ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली। वहीं जोशुआ कॉक्स ने 28 रनों का योगदान दिया। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

भारत के लिए अनीश्वर गौतम, कौशल तांबे और गर्व सांगवान ने दो-दो, वहीं रवि कुमार, विक्की ओस्तवाल और राजवर्धन हैंगरगेकर के लिए एक-एक विकेट हासिल किया।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement