भारतीय टीम ने बुधवार (19 जनवरी) को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में आयरलैंड को 174 रनों से हरा दिया। यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के 307 रनों के जवाब में आयरलैंड की टीम सिर्फ 133 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। हरनूर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
हरनूर-अंगक्रिश के दम पर भारत का विशाल स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही और हरनूर सिंह और अंगक्रिश रघुवंशी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 164 रन जोड़े। हरनूर ने 101 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 88 रन बनाए, वहीं अंगक्रिश ने 79 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 79 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा राज बावा ने 42 रन, कप्तान निशांत संधू ने 36 रन और राजवर्धन हैंगरगेकर ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए।