Cheteshwar Pujara (Twitter)
क्राइस्टचर्च, 29 फरवरी| भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। यहां हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को चायकाल तक भारत ने अपने पांच विकेट 194 रनों पर ही खो दिए।
पहले सत्र में भारत के लिए जहां सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने दम दिखाया तो दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने अर्धशतकीय पारियां खेल टीम को बचाने का प्रयास किया।
पहले सत्र में भारत ने शॉ और मयंक अग्रवाल (7) के विकेट खोकर 85 रन बनाए। दूसरे सत्र में आने के कुछ ही देर बाद कप्तान विराट कोहली (3) टिम साउदी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिए गए। कोहली पहले मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं दिख पाए थे और इस मैच में भी उनका बल्ला रूठा ही रहा।