इंदौर, 9 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| कप्तान विराट कोहली (नाबाद 207) की दोहरी शतकीय पारी और उपकप्तान अंजिक्य रहाणे के नाबाद 161 रनों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को चायकाल तक तीन विकेट के नुकसान पर 456 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है। कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए अब तक 356 रनों की साझेदारी कर ली है। यह भारत की तरफ से पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है।
OMG: कोहली और रहाणे ने मिलकर सचिन और लक्ष्मण के रिकॉर्ड को तोड़ा, टेस्ट में बने नंबर वन
कप्तान कोहली ने अपनी पारी में अभी तक 363 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके लगाए हैं। वहीं, रहाणे 342 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के लगा चुके हैं।दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे दिन शुरुआती दोनों सत्रों में भारत का कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया और किवी टीम के गेंदबाजों के हर दांव को नाकाम किया।
भारतीय पारी में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब चौथे और पांचवें नम्बर के बल्लेबाजों ने 150 से ज्यादा स्कोर किया हो। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण यह कारनामा कर चुके हैं।
इससे पहले शनिवार के अपने स्कोर 267 पर तीन विकेट से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन के पहले सत्र में कोई भी विकेट नहीं गंवाया। रहाणे ने भोजनकाल से पहले अपना शतक पूरा किया।