कानपुर, 16 सितम्बर (CRICKETNMORE)| गुलाबी गेंद से दिन-रात प्रारूप में खेली जा रही दलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच खेले गए दूसरे मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
इंडिया रेड ने मैच के चौथे और आखिरी दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 133 रनों के साथ किया। बाबा इंद्रजीत 24 और कप्तान दिनेश कार्तिक छह रनों पर नाबाद रहे। इसी के साथ उसने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैच के अंत तक उसके पास 72 रनों की बढ़त थी। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
इंडिया रेड के दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ सात अंक हैं जबकि इंडिया ब्लू के का यह पहला मैच था जिसमें उसे तीन अंक मिले। इंडिया रेड ने अपने पहले मैच में इंडिया ग्रीन को मात दी थी। तीन टीमों की अंकतालिका में वह सबसे नीचे है। इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रींस की टीम लीग दौरा का अंतिम मैच खेलेगी। इन्हीं दो में से एक टीम फाइनल में इंडिया रेड से भिड़ेगी।