Advertisement

दलीप ट्रॉफी: इंडिया ब्लू के साथ ड्रॉ खेल फाइनल में पहुंची इंडिया रेड

कानपुर, 16 सितम्बर (CRICKETNMORE)| गुलाबी गेंद से दिन-रात प्रारूप में खेली जा रही दलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच खेले गए दूसरे मैच का नतीजा नहीं निकल सका।  इंडिया रेड ने मैच के चौथे और आखिरी

Advertisement
India Red draw India Blue to enter Duleep Trophy final
India Red draw India Blue to enter Duleep Trophy final ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 17, 2017 • 12:01 AM

कानपुर, 16 सितम्बर (CRICKETNMORE)| गुलाबी गेंद से दिन-रात प्रारूप में खेली जा रही दलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच खेले गए दूसरे मैच का नतीजा नहीं निकल सका। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 17, 2017 • 12:01 AM

इंडिया रेड ने मैच के चौथे और आखिरी दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 133 रनों के साथ किया। बाबा इंद्रजीत 24 और कप्तान दिनेश कार्तिक छह रनों पर नाबाद रहे। इसी के साथ उसने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैच के अंत तक उसके पास 72 रनों की बढ़त थी। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

Trending

इंडिया रेड के दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ सात अंक हैं जबकि इंडिया ब्लू के का यह पहला मैच था जिसमें उसे तीन अंक मिले। इंडिया रेड ने अपने पहले मैच में इंडिया ग्रीन को मात दी थी। तीन टीमों की अंकतालिका में वह सबसे नीचे है। इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रींस की टीम लीग दौरा का अंतिम मैच खेलेगी। इन्हीं दो में से एक टीम फाइनल में इंडिया रेड से भिड़ेगी।

पहली पारी में दोहरा शतक बनाने वाले इंद्रजीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया और सिर्फ 4.4 ओवरों का खेल ही संभव हो सका था। अपने तीसरे दिन के स्कोर 232 रनों पर तीन विकेट से आगे खेलने उतरी इंडिया ब्लू की टीम के नाबाद बल्लेबाजों हनुमंता विहारी और दीपक हुड्ड़ा ने अपने-अपने शतक पूरे किए। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

विहारी शतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके और बासिल थंपी की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी 105 रनों की पारी में 227 गेंदों का सामना किया और 15 चौके लगाए। 

उनके जाने के बाद भी हुड्डा ने अपना खेल जारी रखा। हालांकि इस बीच उन्होंने इशान किशन (0) और जयदेव उनादकट (57) का विकेट खो दिया था, लेकिन उनादकट ने हुड्डा का अच्छा साथ दिया छठे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी भी की। उनादकट 396 और हुड्डा 404 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

हुड्डा ने 133 रन बनाने के लिए 174 गेंदें खेली और 14 चौकों के अलावा 3 छक्के लगाए। उनके जाने के बाद इंडिया रेड ने ब्लू को 444 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इंडिया ब्लू के पास 61 रनों की बढ़त थी।

मैच का नजीता निकलना संभव नजर नहीं आ रहा था। अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंडिया रेड को दूसरे ओवर में सिद्धार्थ चटर्जी के रूप में उसे पहला झटका लगा। चटर्जी जब आउट हुए तब टीम का खाता भी नहीं खुला था। 

इंडिया रेड का दूसरा विकेट राहुल सिंह (19) के रूप में गिरा। ऋषभ पंत ने इंडिया रेड के लिए सर्वाधिक 46 रन बनाए। 23 गेंदों की पारी में सात चौके मारने वाले पंत रन आउट हुए। प्रियंक पांचाल और चामा मिलिंद 19-19 रनों का योगदान दे सके। रेड ने मैच का अंत 72 रनों की बढ़त के साथ किया।

इंडिया ब्लू की तरफ से उनादकट, अंकित राजपूत, मनोत तिवारी और अक्षय वाघरे को एक-एक विकेट मिला।

Advertisement

TAGS
Advertisement