India Red vs India Green (Google Search)
डिंडिगुल, 21 अगस्त| इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच खेला गया दलीप ट्रॉफी का पहला मैच बेनतीजा रहा। मैच के चौथे एवं आखिरी दिन सोमवार को इंडिया रेड ने अपनी दूसरी पारी एक विकेट के नुकसान पर 262 रनों पर घोषित कर दी।
इंडिया रेड ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए थे और इंडिया ग्रीन को पहली पारी में 309 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। इस लिहाज से इंडिया रेड ने इस मैच का अंत 290 रनों की बढ़त के साथ किया इसलिए उसके हिस्से तीन अंक आए जबकि इंडिया ग्रीन को एक अंक मिला।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS