Advertisement
Advertisement
Advertisement

महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी सुश्री दिब्याश्री की गेंदबाजी का दिखा कमाल, इंडिया रेड को दिलाई जीत

16 अगस्त। महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी में गुरुवार को इंडिया रेड ने अलुर क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया ग्रीन को आठ रनों से मात देकर जीत का खाता खोला। उसे अपने पहले मैच में मंगलवार को इंडिया ब्लू से हार का

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat August 16, 2018 • 20:47 PM
महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी सुश्री दिब्याश्री की गेंदबाजी का दिखा कमाल, इंडिया रेड को दिलाई जीत Image
महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी सुश्री दिब्याश्री की गेंदबाजी का दिखा कमाल, इंडिया रेड को दिलाई जीत Image (Twitter)
Advertisement

16 अगस्त। महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी में गुरुवार को इंडिया रेड ने अलुर क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया ग्रीन को आठ रनों से मात देकर जीत का खाता खोला। उसे अपने पहले मैच में मंगलवार को इंडिया ब्लू से हार का सामना करना पड़ा था।   कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

पहले बल्लेबाजी करते हुए राष्ट्रीय टीम की नियमित सदस्य दीप्ती की कप्तानी वाली इंडिया रेड को सुश्री दिब्याश्री ने चार विकेट लेकर 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 114 रनों तक सीमित कर दिया, लेकिन इंडिया ग्रीन की बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम दो गेंद शेष रहते 106 रनों पर ऑल आउट हो गई 

इंडिया ग्रीन की तरफ से कप्तान वेदा कृष्णामूर्ति ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। अरुणधती रेड्ड़ी ने 20 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा सुश्री ने 11 और सजना.एस तथा झूलन गोस्वामी में 10-10 रनों का योगदान दिया। 

इससे पहले इंडिया रेड को पूनम राउत (25) और दिप्ती (19) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन टीम का मध्य और निचला क्रम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका और टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने से महरूम रह गई। इन दोनों के अलावा मोना ने 33 रनों का योगदान दिया। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement