किंग्स्टन, 3 अगस्त (CRICKETNMORE)| भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क मैदान पर जारी बारिश से बाधित दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को भोजनकाल तक वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 48 रन देकर चार विकेट चटका लिए हैं। बारिश के कारण दिन का खेल एक घंटा 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ और कई बार बाधित रहा। ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
बारिश से बाधित मैच में भोजनकाल का समय करीब एक घंटा आगे खिसकाया गया।वेस्टइंडीज दूसरी पारी में अभी भी 256 रन से पीछे है। दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम के लिए क्रेग बैथवेट (23) और डारेन ब्रावो (20) ही कुछ देर संघर्ष कर सके।
भारत के लिए मोहम्मद समी ने ब्रावो और मार्लन सैमुअल्स के विकेट चटकाए, जबकि अमित मिश्रा ने ब्रैथवेट और इशांत शर्मा ने राजेंद्र चंद्रिका (1) को चलता किया। जरूर पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में धोनी की होगी टीम इंडिया में वापसी