रांची, 18 मार्च (CRICKETNMORE)| मुरली विजय (82) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 193 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 451 के मुकाबले भारतीय टीम अब भी 258 रन पीछे है। चेतेश्वर पुजारा 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
अपने पहले दिन के स्कोर एक विकेट पर 120 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने शनिवार को पहले सत्र में एक विकेट खोकर अपने खाते में 73 रन जोड़ लिए हैं।
भारत ने तीसरे दिन पहले सत्र में विजय के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे विजय ने स्टीव ओकीफ की गेंद पर आगे बढ़कर मारने का प्रयास किया, लेकिन चूक गए और मैथ्यू वेड ने उन्हें स्टम्पिंग करने में कोई गलती नहीं की। 183 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाने वाले विजय ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रनों शानदार शतकीय साझेदारी की। विजय 193 के कुल योग पर आउट हुए और इसके साथ ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई।