वर्ल्ड टी-20 क्वालीफायर में भारत के 2 अंपायर
भारत के अंपायर अनिल चौधरी और विनीत कुलकर्णी 9 से 26 जुलाई के बीच आयरलैंड और स्कॉटलैंड में संयुक्त रूप से होने वाले वर्ल्ड कप टी-20 क्वालीफायर में अंपायर की भूमिका निभाएंगे।
दुबई, 30 जून (आईएएनएस)| भारत के अंपायर अनिल चौधरी और विनीत कुलकर्णी 9 से 26 जुलाई के बीच आयरलैंड और स्कॉटलैंड में संयुक्त रूप से होने वाले वर्ल्ड कप टी-20 क्वालीफायर में अंपायर की भूमिका निभाएंगे। दोनों ही अंपायार आईसीसी अंपायरों की अंतर्राष्ट्रीय समिति के सदस्य हैं।
चौधरी और कुलकर्णी के अलावा इस टूर्नामेंट के लिए चयनित अन्य अंपायरों में ग्रेगरी ब्रैथवेट, जोहान क्लोएट, शुआन जॉर्ज, मार्क हावथोर्न, डेविड ओडिआंबो, रुचिरा पालियागुरुगे, इयान रामेज, अहसान रजा, टिम रोबिनसन और पॉल विल्सन के नाम भी शामिल हैं।
इसके अलावा आईसीसी की इलिट पैनल के निजेल लोंग भी इस सूचि में शामिल हैं। लोंग के पास 24 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में अंपायरिंग का अनुभव है। मैच रेफरी की भूमिका स्टीव बर्नार्ड, डेविड ज्यूक्स और ग्राहम ला ब्रुई निभाएंगे।
यह टूर्नामेंट 18 दिनों तक चलेगा और कुल 51 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट की शीर्ष छह टीमें आईसीसी की पूर्णकालिक 10 सदस्य टीमों के साथ अगले साल भारत में 11 मार्च से तीन अप्रैल के बीच होने वाली टी-20 विश्व कप-2016 में हिस्सा लेंगी।
Trending